राजस्थान में मंगलवार को कोरोनावायरस के 14 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जोधपुर में ईरान से एयरलिफ्ट करके सेना के बनाए गए वेलनेस सेंटर में रखे गए 10 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं, झुंझुनू, अजमेर, डूंगरपुर और जयपुर में एक-एक पॉजिटिव मिला है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 93 पर पहुंच गई है।
जोधपुर में मंगलवार को एक साथ 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ये सभी ईरान से एयर लिफ्ट कर लाए गए भारतीय नागरिक है। ये देश के विभिन्न राज्यों के रहने वाले है। जोधपुर व जैसलमेर में इस समय सेना के वेलनेस सेंटर में 1036 लोगों को क्वारेंटाइन कर रखा गया है। इनमें से सात लोग सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आज पॉजिटिव पाए गए 10 में से जोधपुर व जैसलमेर से कितने-कितने लोग है।
जोधपुर व जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में सोमवार को सात करोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था और सेना के आग्रह पर जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम ने सभी की जांच करने का फैसला किया। ऐसे में मेडिकल कॉलेज की टीम ने जोधपुर व जैसलमेर से सैंपल लेना शुरू कर दिए थे। आज 180 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से दस लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इस तरह अब ईरान से एयर लिफ्ट कर लाए गए भारतीय नागरिकों में से 17 कोरोना संक्रमित पाए गए है। मंगलवार को तीन की जांच रिपोर्ट एम्स जोधपुर से मिली, जबकि सात मेडिकल कॉलेज की जांच में पॉजिटिव पाए गए।
जोधपुर के सात कोरोना मरीज
ईरान से एयरलिफ्ट किए गए लोगों के अलावा जोधपुर शहर के सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें से एक महिला सहित छह का इलाज एमडीएम अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा एक युवती का इलाज एम्स में चल रहा है। पाली का एक युवक भी यहां भर्ती है। हालांकि उसकी दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इसके साथ ही कल पॉजिटिव पाए गए सात भारतीय नागरिकों को भी जोधपुर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।