फर्नीचर की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, एक दर्जन दमकलों ने तीन घंटे में पाया काबू

 शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग बहुत तेजी से फैली और देखते ही देखते इसने पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद करीब 12 दमकलों ने आग पर काबू पाया। तब तक इसमें रखे सारे उत्पाद जल कर नष्ट हो गए। 


बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर आठ में द फर्नीचर के नाम से स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आज सुबह करीब सवा छह बजे लपटे उठती देख कुछ लगों ने इसके मालिक जितेन्द्र सोलंकी को फोन पर जानकारी दी। वे तुंरत मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर दमकलों को बुलवाया। 


माना जा रहा है कि बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियों के कारण आग लगना शुरू हुई। थोड़ी देर में ही इसमें विकराल रूप धारण कर लिया। लकड़ी के उत्पाद और इन पर पॉलिश करने के लिए रखे गए ज्वलनशील रसायन के कारण आग बहुत तेजी से फैली। आग लगते ही फैक्ट्री के भीतर रहने वाले कुछ कर्मचारियों ने स्वयं के स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहने पर उन्होंने फैक्ट्री मालिक को फोन कर सूचना दी। देखते ही देखते आग पूरे परिसर में फैल गई। इसके लपटें काफी दूर से साफ नजर आ रही थी। बाद में एक दमकल मौके पर पहुंची। आग का विकराल रूप देख उन्होंने अन्य स्टेशनों से दमकलों को बुलवा लिया। करीब एक दर्जन दमकलों की सहायता से फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिका का कहना है कि बड़ी संख्या में तैयार उत्पाद व कच्चा माल रखा था। सब कुछ जलकर नष्ट हो गया।